एडवोकेट विनीता जैन को चोविहार अठाई

 8 दिन पानी भी नही


भायंदर :-
श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में धणा निवासी विनीता जयंतीलाल जैन की सुपुत्री ने पर्व पर्युषण में चोविहार अठाई (8 उपवास )की है।

पेशे से वकील विनीता ने अपनी तपस्या 24 अगस्त से शुरू की है,जो 31 अगस्त को पूर्ण होगी। उपवास में गरम सूर्यास्त के पहले तक पी सकते है , लेकिन वह पानी पी सकते है,लेकिन वे आठ दिन पानी भी ग्रहण नहीं करेगी।26 अगस्त को उन्होंने कल्पसूत्र घर पर ले जाने का लाभ लिया।शांति वल्लभ टाइम्स परिवार उनके तप की अनुमोदना करता हैं।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप