पत्रकार महेंद्र वानखेडे पर हमले के विरोध में पत्रकारों का शिष्टमंडल पुलिस आयुक्त से मिला

हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दिया भरोसा


मीरा भायंदर :-
 पत्रकारों पर हमला करना और उन्हें जान से मारने की कोशिश करना देशभर में ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं उन्हीं में से एक विगत दिनों मीरा भायंदर के वरिष्ठ पत्रकार ईटीवी भारत तथा दैनिक नवराष्ट्र के पत्रकार महेंद्र वानखेडे के ऊपर रात्रि में मेट्रो ट्रेन के काम करने वाले कुछ मजदूरों ने उनके ऊपर हमला किया जिसके कारण उन्हें राधिका हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि उनके सीने में माइनर फ्रैक्चर भी हुआ है। इस संबंध में द प्रेस क्लब ऑफ वसई विरार के अध्यक्ष एबीपी माझा के पत्रकार प्रभाकर कुडालकर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल  ने मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त सदानंद दाते से मुलाकात की और महेंद्र वानखेडे के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन दिया। पुलिस आयुक्त  ने शिष्टमंडल के पत्रकारों की बातों को बड़े ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि  कि जल्द ही हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

द प्रेस क्लब ऑफ वसई विरार के पत्रकारों ने ज्ञापन में लिखा कि यदि महेंद्र वानखेडे के ऊपर हुए हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आने वाले दिनों में संस्था के सदस्य आंदोलन करेंगे। पत्रकारों ने एक स्वर में वानखेड़े पर हुए हमले की निंदा की। ज्ञात हो कुछ समय पहले इसी शहर के एक पत्रकार अनिल नौटियाल के ऊपर भी हमला हुआ था।  इसलिए पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ लोगो में आक्रोश है। शिष्टमंडल ने पत्रकार सुरक्षा कायदा के अनुसार हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिष्टमंडल में  क्लब के अध्यक्ष प्रभाकर कुडालकर, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, सदस्य अशोक निगम, राजा मयाल, केतन बारिया, राज द सोनी, विजय व्यास आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम