मीरा-भायंदर में छात्रों के लिए एक बड़ा इवेंट

'पंख'  टैलेंट हंट-2022 का भव्य आयोजन 

🔳 सुभाष पांडेय 


भायंदर :-  
मीरा-भायंदर के विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं की तलाश में मीरा-भायंदर महानगरपालिका और मैक्स मॉल के सहयोग से साप्ताहिक "आपका शहर" की ओर से "पंख टैलेंट हंट" का विशाल आयोजन किया जा रहा है। लगभग डेढ़ महीने तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में मीरा-भायंदर के सभी स्कूल/कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। "पंख" की निदेशक दीपा सिंह ने बताया कि प्रतिभावों का चयन फिल्म एवं कला जगत से जुड़े प्रतिष्ठित कलाकार करेंगे। 

ज्ञात हो कि शहर मीरा भायंदर हमेशा प्रतिभाओं को पाठ्येतर गतिविधियों की अग्रिम पंक्ति में जोड़ने के लिए सुर्खियों में रहा है, कई नाम जो निदा फाजली से लेकर कमल जैन और कई अन्य लोगों के सामने आते हैं जिन्होंने अपने इष्टतम प्रदर्शन में दुनिया में योगदान दिया है। मीरा की विकास कहानी के साथ ग्रामीण से शहरी क्षेत्र तक भायंदर उल्लेखनीय है। सिटी सेंटर धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहा है, यह अंधेरी तक आ गया है और कुछ ही समय में निकट भविष्य में मीरा भायंदर की सीमाओं में शामिल हो गया है। ' पंख ' जिसका अर्थ है सपनों को साकार करने की पहली उड़ान... ' इसका उद्देश्य उन बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है ' जो नियमित अध्ययन के साथ अन्य क्षेत्रों में भी असाधारण रूप से प्रतिभाशाली हैं।  सबसे पहले सबसे अच्छा उन प्रतिभाओं को तलाशना, उस प्रवृत्ति की पहचान करना और उसका पोषण करना जो बाद में भविष्य के राष्ट्र का निर्माण करती है जो बहुमुखी है और भारत की जड़ों से जुड़ने वाली अंतर्निहित प्रतिभाओं को महत्व देता है। ' पंख ' केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो भारत के भविष्य की ओर ले जाएगी क्योंकि विजेताओं को प्रशिक्षण से गुजरना होगा और उन्हें संबंधित मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 

 गौरतलब है कि, इसके मद्देनजर ' आपका शहर ' के बैनर तले स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ' पंख ' जैसे सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इसमें क्षेत्र के विद्यार्थियों को गीत, संगीत, अभिनय, चित्रकला और स्टैंड अप कॉमेडी विधाओं में अपनी प्रतिभा को दिखाने और विजेता बनने का अवसर मिलेगा।  ऑडिशन, प्रतियोगिता और फिनाले को आयोजित करने में लगभग एक महीने की सरगर्मी रहेगी। क्षेत्र के समाजसेवी और भवन निर्माता स्वर्गीय मनुभाई मेहता की स्मृति में आयोजित इस महोत्सव में मीरा भायंदर महानगर पालिका और मैक्सस मॉल  प्रमुख सहयोगी हैं। इसमें क्षेत्र के विद्यालयों और कॉलेज के हजारों विद्यार्थी प्रतिभागी बनेंगे। हर विधा के स्थापित कलाकार निर्णायक और अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। 

आयोजन का प्रारूप इस प्रकार है:- " स्कूल तथा कॉलेज से प्रतियोगियों का आवेदन 31 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किए जाएंगे। 14 अगस्त  तक सभी प्रतियोगियों को संबंधित स्कूल तथा कॉलेज के माध्यम से प्रतियोगिता स्थल की सूचना दी जाएगी। प्रतियोगिता 16 अगस्त  को आरंभ होगी जिसके माध्यम से संभवत 31 अगस्त  तक क्वार्टर फाइनल के प्रतियोगियों का चयन पूरा कर लिया जाएगा।

 " क्वार्टर फाइनल के प्रतियोगियों को उनके चयनित विषय की तैयारी में पंख की टीम 15 से 20 दिनों तक प्रशिक्षित करेगी। इसके उपरांत 26 सितंबर को क्वार्टर फाईनल, 27 सितंबर को सेमी फाईनल और 29 सितंबर को मेगा फाईनल का आयोजन होगा। क्वार्टर फाईनल से आगे की प्रतियोगिता भाईंदर ( पश्चिम ) स्थित मैक्सस मॉल के प्रांगण में आयोजित होगी। उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओ.पी.सिंह हैं तथा अन्य सहयोगियों में भायंदर के पत्रकार सुभाष पांडेय, पत्रकार ओमप्रकाश सिंह, तबलावादक वी. नरहरि, आर्ट डायरेक्टर जैन कमल, एडवोकेट श्रीकांत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद, जर्नलिस्ट प्रकाश पाटील, सिने अभिनेता शशिदेव तथा ' पंख ' की डायरेक्टर दीपा सिंह हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम