' घर तिरंगा'अभियान के लिए रैली का आयोजन
तिरंगे को सम्मान के साथ वापस रखें
भायंदर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज,गुड शेपर्ड स्कूल व युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) की और से अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ' घर घर तिरंगा ' रैली का आयोजन किया गया, जिसमे 200 से ज़्यादा विद्धार्थीयों ने हिस्सा लिया।
भायंदर(वेस्ट) में स्कूल परिसर से शुरू हुई रैली भायंदर के विंभिन्न मार्गों से मीरा भायंदर महानगरपालिका से स्कूल में पूरी हुई।स्कूल में बच्चो को संबोधित करते हुए निर्मला माखीजा ने कहा कि आप सबको 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाना है।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा तिरंगा लगाने के बाद उसे सम्मान के साथ उतारे भी,यहां वंहा ना फेके।स्कूल में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विवेक सतसंगी,राहुल यादव,हेनरिटा मचाडो,नयन अग्रावत,रॉयलटा कोरिया,रूबिना डाबरे, प्रिंसी, कादंबरी गोंसाल्विस, स्टिफन डिमेलो,सावियो जेमसी आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें