नोबल स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
भारत विकास परिषद व गोडवाड़ पर्यावरण समिति का अभियान
फालना :- राष्ट्र के विकास को समर्पित राष्ट्रीय संस्था भारत विकास परिषद की फालना- बाली शाखा के तत्वाधान में नोबल स्कुल में गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन के आयोजन अवसर पर गोडवाड पर्यावरण विकास समिति की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। गोडवाड में जल संरक्षण व पर्यावरण विकास के लिए कार्य कर रही विख्यात पर्यावरण सेवी ज्योति श्रीपाल मुणोत के हाथों भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में वृक्षारोपण गोडवाड को हराभरा बनाने की दिशा में नई पहल को आगे बढ़ाया गया। भारत विकास परिषद की फालना - बाली शाखा के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के सानिध्य में यह आयोजन किया गया, जिसमें शाखा सचिव साकेत देव एवं सक्रिय कार्यक्रम प्रभारी गोपाल पारीक भूमिका रही।
नोबल स्कूल में गोडवाड पर्यावरण विकास समिति की संयोजिका ज्योति मुणोत ने वृक्षारोपण अवसर पर कहा कि गोडवाड के लोग अपने इलाके को हराभरा बनाने के लिए उत्साह से सहयोग दे रहे है इसीलिए वे भी उत्साह से काम कर पा रही है। यहां जल संरक्षण व पर्यावरण के लिए कई सामाजिक संस्थाओं का विभिन्न ट्रस्ट मंडलों का सहयोग मिल रहा है। गोडवाड पर्यावरण विकास समिति की संयोजिका मुणोत ने भारत विकास परिषद व नोबल स्कुल के संचालकों का आभार जताते हुए कहा कि गोडवाड में जल संरक्षण व पर्यावरण के इस काम में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, फालना नगर के उद्योग मंडल डायरेक्टर बहादुर सिंह खालसा, नोबल स्कूल प्रधानाचार्या करुणाजी, नरेंद्र सुथार, देवेन्द्र चोपड़ा, अमित मेहता, अवधेश राज सिंह, गोपाल सिंह गुर्जर, प्रिंस पाल सिंह बग्गा, प्रवीण गोयल, अशोक भाटी, सूजा राम चौधरी, प्रकाश चंद्र वैष्णव, छोगाराम भटनागर उपस्थित रहे।
गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन समारोह में उगम सिंह पवार, नीमेन्द्र राज सिंह, अशोक बंसल, दिनेश माहेश्वरी, चंपालाल भाटी, हरीश भाई सुथार, गिरीश अग्रवाल, रोहित राज तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी, मांगीलाल सुथार आदि महानुभावों की भी उपस्थिति रही। नोबल स्कूल के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में मंच संचालन प्रवीण वैष्णव ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें