महाड़ में पर्व पर्युषण की आराधना

100 वर्ष में पहलीबार गुरु निश्रा में पर्युषण पर्व को वधायें


महाड़ :-
श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान के सानिध्य में व विश्व वंदनीय परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद से 100 वर्ष में पहलीबार गुरु भगवंतों की निश्रा में हो रहे पर्व पर्युषण आराधना को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।

श्री सकल जैन संघ के तत्वावधान मे सर्व प्रथमबार श्री पर्युषण महापर्व की आराधना 24 अगस्त से 31 अगस्त तक श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकासक,परोपकार सम्राट, आचार्य श्री विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के  शिष्य प्रखर प्रवचनकार मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी, मुनि मंगलचन्द्र विजयजी आदि ठाणा की निश्रा में कल से शुरू होंगे।

रजतचंद्र विजयजी ने बताया कि प्रतिदिन पर्व में स्नात्र पूजन दोनों समय प्रवचन, दोनों समय प्रतिक्रमण, पौषध आराधना सामुहिक सामायिक,प्रभुजी की मनोहारी अंगरचना व संगीतकारों द्वारा परमात्मा की भक्तिभावना ,जयणा का दर्शन कराने वाली प्रभावनायें, 14 स्वप्न प्रभु जन्मोत्सव , प्रश्न मंच, संवत्सरी महापर्व,सामुहिक क्षमापना आदि दिव्य अनुष्ठान होंगे।कार्यक्रम RVgroupIndia YouTube channel पर लाइव आयेगा।

सकल जैन श्रीसंघ महाड़ व गुरु समर्पण चातुर्मास समिति महाड़ ने सकल संघों से लाभ लेने की विनंती की हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम