अमेरिकी वाणिज्य दूत माईक हँकी - राज्यपाल से मिले

62 हजार विद्धार्थी ले रहे अमेरिका में शिक्षा


मुंबई :-
अमेरिका के मुंबई में नवनियुक्त वाणिज्य दुत माईक हँकी ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से राजभवन, मुंबई में सदिच्छा भेट ली।
इस अवसर पर माईक हँकी ने  यांनी अमेरिका - भारत द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए अपनी योजना व प्राधान्यक्रम के बारे में राज्यपाला को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गतवर्ष भारत से अमेरिका उच्च शिक्षा के लिये 62 हजार  विद्यार्थी गए थे।ये सभी विद्यार्थी अमेरिका के सदिच्छा राजदूत हैं, व अगले साल  भारत से अमेरिका जानेवाले विद्यार्थ्ययों की संख्या एक लाख तक ले जाने का उद्देश्य होने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को दी। 

बैठक में राजकीय व आर्थिक सलाहकार क्रिस्टॉफर ब्राऊन व अमेरिका के  मुंबई वाणिज्यदूतावास की राजकीय सलाहकार प्रियांका विसारिया - नायक उपस्थित थी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम