झुंझुनूं के रीको इंडस्ट्रीज में तीज महोत्सव मनाया गया
तुलसी के पौधों का वितरण
झुंझुनू :- शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित बालाजी इच्छापूर्ति मंदिर में रीको में रहने वाले परिवारों की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अशोक गोटेवाले द्वारा ठाकुर जी महाराज को झूला झूला कर किया गया
उत्सव का आयोजन डॉ स्नेहलता शेखावत, सुमन पारीक, विनोद शेखावत, रंजू बंसल, टीना जैन, मीरा जैन आदि द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं ने तीज महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया एवं नृत्य करके अपनी खुशियां बांटी।
लकी विनर का नाम कृष्णा रेवाड ने घोषित किया। समारोह में मंजू कुमावत, सुलोचना, अनुपमा शर्मा, शायर कंवर, वैशाली, नीलम जाखड़, निशा जाखड़, मोनिका राठौड़ एवं शिखा वर्मा सहित अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।इस अवसर पर सभी को लायन्स क्लब झुंझुनूं द्वारा हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार झुंझुनूं के सहयोग से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के तत्वाधान में तुलसा पौधों का वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें