पश्चिम मध्य रेलवे ने आजादी केअमृत महोत्सव पर किये अनेक आयोजन

देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर फोटो प्रदर्शनी एवं डिजिटल प्रदर्शनियों का आयोजन


जबलपुर 14 अगस्त ।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर संपूर्ण भारतीय रेलवे में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमो की श्रंखला में आज 14 अगस्त को देश विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल जबलपुर एवं कोटा तीनों मंडलों में रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई विषयवस्तु पर आधारित  फोटो प्रदर्शनी एवं डिजिटल प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। 

इन फोटो प्रदर्शनियों का शुभारंभ संबंधित क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा गणमान्य नागरिकों, रेल यात्रियों, रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, स्काउट गाइड, रेल सुरक्षा बल के जवानों की उपस्थिति में  किया गया।  इन प्रदर्शनियों को देखने, देश के विभाजन के बारे में जानकारी साझा करने के प्रति लोगों में भारी उत्साह नज़र आया। स्टेशन पर आने जाने वाले रेल यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इन प्रदर्शनियों में चित्रों के माध्यम से देश विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गई कठिनाइयों और तत्कालीन इतिहास की सच्चाई से रू ब रू कराने का प्रयास किया गया है। 

जबलपुर मंडल

जबलपुर मंडल में कुल 7 रेलवे स्टेशनों जबलपुर,  सतना, कटनी, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया में विभाजन विभिषिका से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई ।  मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास की उपस्थिति में एक गरिमामय समारोह में जबलपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचंद जैन जी ने फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।  इस अवसर पर उन्होंने जबलपुर शहरवासियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए आंदोलन में भागीदारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। आज़ादी के संघर्ष की दास्तां सुनाते हुए वो भावुक भी हुए, उन्होंने उस दौर में युवाओं की आजादी के प्रति दीवानगी की कई यादें ताजा कीं । फोटो प्रदर्शनी शुभारंभ अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक, रेल यात्री उपस्थित थे।   रेल सुरक्षा बल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में महा निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह सहित रेल सुरक्षा बल के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर परिभ्रमण क्षेत्र में पैदल रैली निकाली तत्पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की रेलकर्मियों तथा रेल यात्रियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती ... की,  शानदार प्रस्तुति दी।

कोटा मंडल

  कोटा में कुल 7 रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें कोटा, बारां, झालावाडसिटी, बूंदी, बारां, सवाईमाधोपुर, हिंडौनसिटी,  भरतपुर आदि रेलवे स्टेशन शामिल थे । 

कोटा जंक्शन पर देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज शर्मा की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अजीत सिंह के सुपुत्र श्री मनवीर सिंह ने  प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ।  इस अवसर पर प्रदर्शनी को देखने के लिए आम जनता में भारी उत्साह नजर आया । रेल यात्री भी प्रदर्शनी देखकर, इतिहास से रू ब रू हुए और जानकारियां साझा कीं ।

भोपाल मण्डल में डिजिटल एवं चित्र प्रदर्शनी।

देश विभाजन विभीषिका दिवस पर आज 14 अगस्त को भोपाल मण्डल के चयनित किये गए 10 स्टेशनों (हरदा, होशंगाबाद, रानी कमलापति, सांची, बीना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, शाजापुर, व्यावरा-राजगढ़) पर विभाजन विभीषिका स्मृति से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई । इसके अतिरिक्त मण्डल के हरदा, रानी कमलापति एवं गुना स्टेशन पर डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई ।

 रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में  माननीय गृह, जेल, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा *देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस* की डिजिटल प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय श्री देवी शरण जी एवं श्रीमती नारायणी देवी जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक, जनसामान्य  उपस्थित थे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम