नीमच में पर्व पर्युषण की आराधना हेतू आमंत्रण
24 से 31 अगस्त तक आराधना
नीमच :- मध्यप्रदेश के नीमच शहर में श्री भीड़ भंजन पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर संघ ने पर्युषण महापर्व की आराधना हेतु 24 अगस्त से 31 अगस्त तक पूज्य परोपकार सम्राट गच्छाधिपति मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक, गुरूदेव आचार्य प्रवर श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ति शिष्य प पूज्य वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजय जी म. सा. की निश्रा में करने हेतु आमंत्रित किया हैं।
मुनिराज श्री जिनचन्द्र विजय जी म. सा. ने बताया कि नीमच में गुरदेव के साथ मुनिराज श्री जनकचन्द्र विजय जी म. सा. आदि ठाणा का ऐतिहासिक चातुर्मास चल रहा है। पूज्य गुरु भगवंत के ओजस्वी प्रवचनों से प्रेरित होकर दो आराधको ने मासक्षमण 45 आराधको के द्वारा सिद्धीतप, एवं नव दिवसीय नवकार महमंत्र की आराधना मे 170 आराधक पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे है। पर्युषण महापर्व की आराधना दिनांक 24 अगस्त 2022 से प्रारंभ होकर 31 अगस्त को सांवत्सरिक महा प्रतिक्रमण के साथ पुर्ण होगी।
उन्होंने बताया कि जैन भवन नीमच, में भव्यातिभव्य पर्युषण महापर्व की आठ दिवसीय आराधना का आयोजन किया गया है। जो भी आराधक गुरुदेव की निश्रा में इस महापर्व की आराधना करने के इच्छुक है वह अपना नाम नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर लिखावे । आराधकों के रहने की व्यवस्था की गई हैं। संपर्क :- अजय मेहता - 8770307394 शेलेन्द्र भाई - 9425922567
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें