श्री गौतम लब्धि महापूजन 14 अक्टूबर को

 विशिष्ट फलदायी महाअनुष्ठान है यह :- रजतचंद्र विजयजी


महाड़ :-
परोपकार सम्राट आचार्य प्रवर श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.एव मंगलचंद्रविजयजी म.सा.की पावन निश्रा में महाड़ नगर में यशस्वी इतिहास सर्जक भव्यतम चातुर्मास चल रहा है। नित नये ज्ञानवर्धक,रचनात्मक,जिनवाणी प्रचारक अनुपम आयोजन मुनिश्री रजतजी के मार्गदर्शन में हो रहे हैं। 

विशाल धर्मसभा में लोभ के लड्डू स्पेशल शिविर प्रवचन में मुनिश्री ने लोभ कैसे कम हो, इसका सीधा सरल मार्ग बताया।उन्होंने कहा कि लोभ लालच कम करने की साधना ही आत्मा की साधन बन सकती है, सुंदर शैली अद्भुत तर्क एवं नवीनतम प्रसंगों से लोग लाभान्वित, चमत्कृत होते जा रहे हैं। जिनवाणी के धारदार प्रवाह द्वारा RvGroupIndia यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु के अठ्ठमतप की त्रिदिवसीय मंगलमय आराधना जारी है । प्रथम दिन श्री पार्श्वनाथ प्रभु के चित्र स्थापना का लाभ नवरतन देरासरिया परिवार ने लिया ।प्रभु आरती सम्पतलालजी देशरला ने की। दूसरे दिन प्रभुजीकी आरती मंगल दीवा गोतम स्वामी आरती श्री राजेंद्रसुरी व श्री ऋषभचंद्रसूरीजी सभी आरती का प्रियंका भाग्येश शाह सुरत ने लाभ लिया। अठ्ठमतप आराधना कराने का लाभ जूना जोगापुरा निवासी प्रवीण कुमार छोगमलजी यस रोनक कटारिया रत्नराज मेडिकल ने लिया। 19 अगस्त को आराधना पूर्ण हुई। 20 अगस्त को कटारिया परिवार की और से करीब 40 तपस्वीयो को पारणे कराये गए।

महाड़ नगर की धर्मधरा पर संशोधित दिनांक 14 अक्टूबर शुक्रवार को होगा गौतम स्वामीजी महापूजन अनुष्ठान का भव्य आयोजन।

मुनिराज रजतचंद्र विजयजी म.सा.ने बताया वर्ष में एक बार यह अतिविशिष्ट अनुष्ठान किया जाता है। जयपुर से बनी हुई रत्नप्रतिमा पूजनार्थी को दी जाती है। विशिष्ट मंत्र स्त्रोत व विधि से यह कार्य किया जाता है। कोरोना काल के बाद इस अनुष्ठान का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महापूजन में रजत लब्धि कलश भी प्रदान किये जायेंगे,जिससे संपूर्ण लब्धि की प्राप्ति होगी। एसा अद्भुत पूजन जैन जगत में अद्वितिय रूप से मुनिश्री स्वयं विशेष मंत्रों द्वारा पढायेगे। इसमें शास्त्रीय विधिकारक भी जुड़ेंगे। भक्ति प्रवाह भी होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम