री-डेवलपमेंट कार्य के चलते सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर-वेरावल के बीच चलेगी
जबलपुर :- पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पमरे की गाड़ी संख्या 11464/63 एवं 11466/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियों में शामिल है।
दिनांक 31.08.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा दिनांक 02.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस सहित दोनों रेलगाड़ियां वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। ये दोनों गाड़ियाँ वेरावल-सोमनाथ के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं।
इसी प्रकार वापसी में दिनांक 01.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा दिनांक 03.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सहित दोनों रेलगाड़ियाँ वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। ये दोनों गाड़ियाँ सोमनाथ-वेरावल के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें