आईआरसीटीसी श्राद्धपक्ष में गया स्टेशन के लिए रवाना करेगा विशेष कोच
कोल्हापुर से धनबाद ट्रेन में लगेगा कोच
जबलपुर :- श्राद्धपक्ष में गया पिंडदान के लिए जाने वाले धर्मावलंबियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 11045/11046 में एक विशेष कोच लगाया जा रहा है। यह कोच आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा गया पिंडदान यात्रा हेतु 10 सितम्बर को छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से धनबाद ट्रेन में लगाया जाएगा। इस कोच के लगने से यात्रियों को गया एवं बोधगया का भ्रमण करने में सहूलियत होगी। यात्रिगण श्राद्धपक्ष में पिंडदान करने का लाभ उठा सकते है।
श्राद्धपक्ष मे गया का धार्मिक महत्व
गया का धार्मिक महत्व है और ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष मे गया तीर्थ जाकर पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृऋण से मुक्ति पा सकते हैं। ऐसी मान्यता है की गया में भगवान राम ने माता सीता संग यहां पर अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा विशेष कोच का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 10.09.2022 को पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी स्टेशन से गया के लिए रवाना होगी। 03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 8,250/ प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा।
इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है ।
भोपाल - 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861
जबलपुर - 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862
इंदौर - 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें