अग्रवंश के आराध्य श्री अग्रसेन भगवान के जन्मोत्सव संपन्न
पहली बार सभी संस्थाओं ने मिलकर किया कार्यक्रम
ठाणे :- भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन माने जाने वाले पौराणिक कर्मयोगी-लोकनायक-समाजवाद के प्रणेता-युगपुरुष-तपस्वी-राम-राज के प्रबल समर्थक एवं महादानी महाराज, भगवान श्री अग्रसेन का जन्मोत्सव अग्रवाल महासंघ,के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
सुमन अग्रवाल ने बताया कि शहर के अग्रवंशियों ने सरकार के कोरोना- नियमों को ध्यान में रख, इस बार एक अनूठी पहल की और विविध संगठनों ने एक साथ मिलकर घोड़बंदर रोड परिसर स्थित डोव बैंकेट हॉल में जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया इस समारोह में सभी प्रमुख संस्थाओं जिसमे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल समाज, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अग्रवाल सेवा संस्थान, अग्रवाल सामूहिक विवाह एवं अग्र वाटिका आदि सम्मलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान अग्रसेन की पूजा-पाठ, आरती व विधिवत मंत्रोच्चार से हुई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा स्वर्णपत्र से सम्मानित अग्र भागवताचार्य कवि उज्जवल अग्रवाल ने अपनी कवितावली की बेहद मोहक शैली में सुनाई । भगवान श्री अग्रसेन पर आधारित अग्र कहानी समूचे समारोह का आकर्षण रही। सभी उपस्थित लोगों ने संगीतमय भजन का भरपूर आनंद लिया। साथ ही हास्य-विनोद, मनोरंजन सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
इस समारोह के जरिए ठाणे के अग्रवंशियों ने समूचे समाज को एक छत्र में लाकर, मिल-जुलकर जन्मोत्सव बनाने एवं अपने आराध्य भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा ज्योत लेकर, पूरे समाज को इस तरह जन्मोत्सव का आयोजन करने का संदेश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें