अधिष्टायक देव माणिभद्रवीर का हवन संपन्न

कुलचंद्र सूरीश्वरजी की निश्रा


नई दिल्ली :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से व गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, कार्यकुशल श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा, पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा,मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में व श्री गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट (सोसाइटी) के तत्वावधान में रविवार 10 अक्टूबर  को  अधिष्टायक देव श्री माणिभद्रवीर के प्रागट्य दिवस पर हवन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गुरुदेव ने श्री माणिभद्रवीर के जीवन व उनके जाप मंत्रों के बारे में विस्तार से बताया।हवन का लाभ रेणुबेन सुभाष शाह (गुजरात अपार्टमेंट) परिवार ने लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम