जीतो मालेगांव लेडीज विंग ने शुरु की स्वावलंबन योजना

 रेस्ट ऑफ़ महाराष्ट्र जोन (ROM) का कार्यक्रम 


मालेगांव :-
रेस्ट ऑफ़ महाराष्ट्र जोन (ROM)  ने 
मालेगांव लेडीज विंग में 1 और पहल के साथ रोम जोन ने सफलता की ओर एक कदम और बढ़ाया। इस इवेंट का आयोजन 8 अक्टूबर 2021 को शाम 4 बजे ज़ूम पर किया गया था।रोम जोन के अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए मालेगांव और पूरी महिला विंग टीम को बधाई दी और रोम जोन की स्वावलंबन योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर जीतो अपेक्स के अध्यक्ष सुरेश मुथा ने भी बैठक में भाग लिया। उन्होंने लेडीज विंग को बधाई दी और अपने शब्दों से सभी को प्रेरित किया।

अपेक्स के उपाध्यक्ष विजय भंडारी,रोम झोन के उपाध्यक्ष सतीश हिरन ने भी विंग के कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।उपस्थित सभी का स्वागत जीतो-नासिक के पारस सांखला ने किया।स्वावलंबन योजना को सफल बनाने में लेडीज विंग की संयोजक संगीता ललवानी ने मेहनत की।जेएलडब्ल्यू की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता बोहरा ने मालेगांव टीम को शपथ दिलाई।सरोज लोढ़ा ने स्वीकृति भाषण दिया और सभी को साथ लेकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। नासिक चैप्टर के मुख्य सचिव कमलेश कोठारी नेआभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम