परोपकार द्वारा स्कूली बच्चों को शिक्षा सहायता
100 से ज्यादा बच्चों को दिए चेक
इस अवसर पर भायंदर विधायक गीता जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई एवं उन्होंने परोपकार द्वारा किये गये सामाजिक एवं मानवीय कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि परोपकार शिक्षा, चिकित्सा, कन्याविवाह, गौसेवा, राष्ट्रीय एवं प्राकृतिक आपदाओं जैसे मानवसेवा कार्यो में सक्रिय है एवं हाल में संस्था द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में टाटा मेमोरियल सेन्टर के साथ मिलकर ‘परोपकार डे केयर सेन्टर’ (केमोथेरपी) भवन का निर्माण किया जा रहा है यह संस्था के लिए गौरव की बात है | समारोह में भीमसेन जोशी अस्पताल के अनिल गीते द्वारा कोरोना काल में मानवसेवा हेतु डॉ. अल्पेश मिश्रा,आर्थोपैथिक सर्जन का सम्मान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें