अद्भुत इन्द्रदिन्न सूरीश्वर जी धाम का संकल्प ले :- धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी
गुरु इन्द्र के 99 जन्म वर्ष पर दीप प्रज्वलित किये
गुरु श्री विजय इन्द्र समाधि मंदिर अम्बाला में कार्यक्रम
अंबाला :- गुरु इन्द्र भूमि को चमन हम बनाये हम ,अदभुत हो इन्द्र सूरि का धाम प्रभु और यह संकल्प के बिना नहीं हो सकता। संकल्प में अगर बल हो, तो हर कार्य मे सफलता ही सफलता हैं।संकल्प ही अगर दुर्बल हो संकल्प ही अगर कच्चा हो तो मंजिल आज तक किसी ने नही पाई। जरूरत है आज संकल्प की, जरूरत है आज इच्छा बल की ,जरूरत है आज यह गाने की जो कुछ भी है सब देने की तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मोरा समर्पण भाव को सफल बनायें गाने के के साथ साथ इस वाक्य को हम सफल बनाये, आज यह अवसर हैकी हम गुरुदेव के उपकारों का स्मरण किया।। आगामी वर्ष गुरु इन्द्र के 100 में वर्ष का शुभारंभ होगा उसके लिए भी प्रेरणा दी । आज गुरु के जन्म स्थल पर भी भव्य रूप से जन्म दिन मनाया जा रहा है।
उपरोक्त विचार पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति परमार क्षत्रियोंद्धारक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वर जी म.सा. के 99 वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित गुणानुवाद सभा में वर्तमान गच्छाधिपति, श्रुत भास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा.ने व्यक्त किये। परमार क्षत्रियोद्धारक, चारित्र चूडामणि, महान् शासन प्रभावक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरिश्वर जी म.सा के 98वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु इन्द्र की प्रतिकृति का अनावरण लुधियाना के सुशील जैन कैमी, हर्षपाल बम्ब, नेमचंदजी सतीशजी आदि ने किया। 98वे जन्मदिन संपूर्ण होने पर व 99 वें साल में प्रवेश 99 दीपक प्रज्वलित करके हुआ। सतीश जैन नाहर, पट्टी वाले अध्यक्ष ट्रस्ट ने अपने विचार प्रस्तुत किये व बाहर से आये सभी गुरुभक्तों का स्वागत किया। पवन जैन सोनु लुधियाना, आदित जैन, हृदा जैन, हीरांश जैन, कायणा जैन अम्बाला, ममता जैन लुधियाना, अर्चना जैन अम्बाला, विशाल जैन लुधियाना, सुनीता जैन नारोवाल अम्बाला, सुदेश जैन लुधियाना, मंदीप जैन माला जैन, नेमचंद जैन दिल्ली (प्रधान श्री आत्मानंद जैन महासभा उत्तरी भारत) - इन सब गुरुभक्तों ने अपने भजनों व आने शब्दों द्वारा गुरुदेव के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रवर्तिनी साध्वी अभय श्रीजी म.सा.की सुशिष्या परम विदुषी पूज्य साध्वी श्री कल्पज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रितेश जैन ने किया । प्रभावना के लाभार्थी कुलदीप कुमार, अतुल जैन,अर्पित जैन CA परिवार ने लिया।जन्मोत्सव के उपलक्ष में सामुहिक आयंबिल कराने का लाभ वनिता बेन सुनील भाई भावसार, भाविक भावसार, निशा-जिगर भावसार, बड़ोदा (USA) हस्ते किन्नेश भाई भावसार ने लिया।कार्यक्रम में गुरुदेव से जुड़े प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से स्क्रीन पर दिखया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें