भायंदर में अपने कार्यों का झंडा फहराया रोहिदास पाटिल ने :- राम नाईक
अमृत महोत्सव समारोह संपन्न
भायंदर :- श्री शंकर नारायण एज्युकेशन ट्रस्ट आणि शंकर नारायण महाविद्यालय के संस्थापक रोहिदास पाटिल (काका ) का अमृत महोत्सव समारोह संपन्न उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल व उत्तर मुंबई के पांच बार सांसद रहे राम नाईक ने की।
एस एन कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राम नाईक ने कहा की रोहिदास ने गर्भनाल को अपने गांव से जोड़ा और भायंदर में अपने कार्यों का झंडा फहराया।उन्होंने बताया कि पुना में 'सार्वजनिक काका ' स्वतंत्रता पूर्व काल में थे और रोहिदास पाटिल भी भायंदर के सार्वजनिक काका के रूप में प्रसिद्ध हैं। खुद शिक्षा न मिलने का अफसोस करते हुए उन्होंने कई जरूरतमंद छात्रों को पढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी की। नाईक ने कहा कि कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया हैं। इस अवसर पर श्री शिवछत्रपति मंडल की ओर से नायगांव जुचंद्र की और से रोहिदासजी पाटिल को सम्मान पत्र भेंट किया गया।इस अवसर पर काका पर ग्रन्थ का भी विमोचन किया गया।
सत्कार का उत्तर देते हुए काका ने अनेक बातों का स्मरण किया व अपने अनुभवों को बताया। पाटिल ने कॉलेज निर्माण में सहयोग करनेवालों को याद किया। उन्होंने कहा यह मेरा नहीं शिक्षा जगत का सम्मान हैं।विभिन्न संस्थाओं व परिवार की और से उन्हें 75 हजार रुपये की राशि भेट की गयी जिसे उन्हें ससम्मान विभिन्न संस्थाओं को भेट कर दिया,जिसमे 51 हजार रुपये जूचंद्र स्थित कर्मवीर भाऊराव पाटील विद्यालय को,51 हजार रुपये गणेशपुरी स्थित सदानंद बाबा आश्रम में वन ओषधि केंद्र को तथा 3 लाख 51 हजार रुपये भायंदर में बन रहे आगरी भवन के लिए दिए।इस अवसर पर विधायक गीता जैन,मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्स्ना हसनाळे , मुंबई विद्यापीठा के कुलगुरू अरुण सावंत , माजी मंत्री जग्गनाथ पाटील ,पुरुषोत्तम पाटील , किरण म्हात्रे , मीरा भायंदर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास,केसरीनाथ पाटील, प्राचार्य विष्णू यादव आदि ने भी अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम में मिरा भाईंदर ,नायगाव ,वसई से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें