मुख्यमंत्री कोष में अजंता फार्मा ने दिए एक करोड़
कोविड-19 की रोकथाम के लिए 12 करोड़ का योगदान
मुंबई :- देश की प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी ने महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान के लिए एक करोड़ का योगदान दिया हैं। चेक कंपनी के वाईस चेयरमेन मधुसूदन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सुपुर्द किया। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश अग्रवाल व आयुष अग्रवाल भी उपस्थित थे।
योगेश अग्रवाल ने बताया की पिछले 18 महीनों में कंपनी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए 12 करोड़ का योगदान का योगदान सरकार को दिया हैं,जिसमें दो करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में,छह करोड़ रुपये दो मेगा कोविड सेंटर मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स रोड पर तथा दुसरा गोरेगांव के एननेसइ ग्राउंड में। यह काम महाराष्ट्र सरकार,मुंबई महानगरपालिका व अन्य संस्थाओं के साथ किया जो कोविड की रोकथाम के लिए काम कर रहे थे। शेष राशि महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में व्यापक टीकाकरण प्रदान करने में खर्च की गई हैं।
अग्रवाल ने कहा की अजंता फार्मा कोविड-19 को ख़त्म करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ी हैं।स्थिति को सामान्य करने हम सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के प्रयासों की सरहाना करते हैं।
ज्ञात हो अजंता फार्मा का कारोबार दुनियां के कई देशों में हैं। कंपनी के कई उत्पाद बाजार में पहले स्थान पर हैं,और कई क्षेत्रों में अग्रणी हैं।कंपनी का अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र है मुंबई में स्थित है।कंपनी के पास ७ विश्व स्तरीय विनिर्माण सुविधाएं हैं जो पूरे देश में स्थित हैं इसमें से चार महाराष्ट्र में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें