इ वेस्ट जमा कर री सायकल के लिए दिया
पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु जीतो महिला विंग का कार्यक्रम
मुंबई :- हर नागरिक का कर्तव्य है कि हमारे पास ऐसे जो भी उपकरण या मशीने है जो बिजली या सेल से चलते हैं , जैसे कि टीवी, फ़्रीज़, मोबाइल, कम्प्यूटर, लेपटोप आदि, जिनके बेकार हो जाने पर ऐसी जगह पहुंचने चाहिए जंहा कि वे वातावरण को नुकसान ना पहुंचा सके एवं फिर से काम में आ सके।
इस उद्देश्य को ध्यान में रख कर जीतो गोवालिया टैंक की महिला विंग थ्रेको( द रीसाइक्लिंग कंपनी ) व माय ग्रीन सोसाइटी के साथ मिलकर , इस इ-वेस्ट क़ो जमा करने का आयोजन किया ।
इस E Waste को recycle किया जायेगा एवं कुछ और बनाने के उपयोग में लिया जाएगा। हर 10 किलो E waste पर एक पौधा उगाया जाएगा जो कि आज के से प्रदूषण भरे वातावरण के लिए बहुत ज़रूरी है।
इस आयोजन में जीतो गोवालिया टैंक की महिला विंग ने मेहनत की व उम्मीद से भी ज़्यादा मात्रा में E waste जमा हुआ जिसे थ्रेको कंपनी को सौंपा गया।
इस अवसर पर जीतो मुंबई ज़ोन के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी, महासचिव मनीष जैन , जीतो के निदेशक अशोक मेहता, सुमन बच्छावत,जीतो गोवालिया टैंक के अध्यक्ष भरत शाह , सचिव मुकेश दोशी , महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती रंजना मेहता , सचिव श्रीमती नीरू मेहता , कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य एवं महिला विंग उपस्थित थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें