मीरा भायंदर में 24 घंटे खुले रहेगा टीकाकरण केंद्र

 मीरा-भाईंदर में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

7 दिन में ढाई लाख लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य


 


मीरा-भाईंदर :- मीरा-भाईंदर मनपा 'मिशन कवच कुंडल' मुहिम के तहत आगामी 7 दिनों तक विशेष टीकाकरण मुहिम चला रही है। इस मुहिम के अंतर्गत लगभग ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। उपायुक्त संजय शिंदे ने बताया कि फिलहाल मनपा के पास वैक्सीन की 70 हजार डोज उपलब्ध है और 1-2 दिन में 2 लाख अतिरिक्त डोज प्राप्त हो जायेगी। गौरतलब है कि मीरा-भाईंदर मनपा अब तक लगभग 8 लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुकी है।


अब तक 72% लोगो का हुआ टीकाकरण

उपायुक्त संजय शिंदे ने बताया ने बताया कि मीरा-भाईंदर में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ है। 18 वर्ष से अधिक आयु के 786505 लोगो को टीका लगाया जा चुका है। शिंदे ने बताया की निर्धारित लक्ष्य का 72% लोगो का पहला और 66% लोगो को दूसरा डोज दिया जा चुका है।


24 घंटे खुले रहेगा टीकाकरण केंद्र

आगामी 7 दिनों तक भीमसेन जोशी अस्पताल पर 24 टीकाकरण चलेगा। इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से टीकाकरण होगा। मनपा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने-जाने वाले सभी लोगो को टीका लगाने जा रही है।


मनपा चलायेगी मोबाइल टीकाकरण अभियान


शिंदे ने बताया कि मनपा मोबाइल टीकाकरण अभियान भी शुरू करने जा रही है। अलग-अलग प्रभागों में मनपा वैन के माध्यम से टीकाकरण करेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, इंडस्ट्रीज इत्यादि में विशेष मुहिम चलाने जा रही है। डॉ अंजली पाटिल को इस मुहिम का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। टीकाकरण अभियान अपने परिसर में करवाने के लिए अंजली पाटिल से संपर्क करे अथवा vaccinationatdoorstep@gmail.com पर ईमेल करे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप