निःशुल्क चिकित्सा शिबिर ' आयोजित

नोबल फॉउंडेशन का कार्यक्रम

188 मरीज लाभान्वित


भायंदर :-
 सामाजिक संस्था ' नोबल फाउंडेशन ' और ' वनवासी विकास प्रकल्प, तलासरी '  के संयुक्त तत्वावधान में अंबेसरी जैन मंदिर मातरपाड़ा में  कान, गले के विकार, अस्थि विकार, बाल रोग, नेत्र विकार के रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ' निःशुल्क चिकित्सा शिबिर ' का आयोजन समाजसेवी व उद्योगपति ' अल-कैन एक्सपोर्ट ' के विजय पारीख के संयोजन में किया गया।

बता दें कि, इस ' निःशुल्क चिकित्सा शिबिर 'में डॉ. नरेंद्र शर्मा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. मानेकचंद सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ. अशोक मुंद्रा जनरल फिजिशियन, डॉ. समकित गुगलिया नेत्र-विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इस शिबिर में सेवाएं दी। 


कार्यक्रम की शुरुवात रतिलाल जैन, जैन मंदिर के प्रबंधक, अंबेसरी गांव के सरपंच छोटू हदल , सुनील दादा बुजद, कमलेश शनवर,  हरेश्वर दादा वनगा, माध्यमिक विद्यालय तलासरी के दीपक पाटिल सर ,  हितेशराम ने ' भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  की। 188 मरीज लाभान्वित हुए।

शिविर में मरीजों को चश्मा व दवा भी दी गई। जिन मरीजों को सर्जरी की जरूरत है , उनकी सर्जरी भायंदर में होगी । शिविर  के आयोजन के लिए परियोजना कार्यकर्ताओं और ' अल- कॅन कंपनी ' वडवली ने मेहनत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम