विरार के श्री समवसरण महामंदिर में उपधान तप आराधना

प्रथम प्रवेश 10 दिसंबर को

विरार :- मुंबई के समीप विरार स्थित अगाशी तीर्थ में स्थित श्री समवसरण महामंदिर की छत्र छाया में भव्य उपधान तप का आयोजन किया है।

परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय दक्ष सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में प्रथम प्रवेश 10 दिसंबर को तथा दृतिय प्रवेश 12 दिसंबर को होगा। आराधकों का माल्यारोपण 27 जनवरी,2022 को होगा।प्रभाकर सूरीश्वरजी ने कहा कि श्रावक जीवन का उद्धार बिना उपधान के नही हैं।नवकार महामंत्र गिनने का पक्का अधिकार आपको उपधान तप देता हैं।जीवन मे उपधान तप की आराधना अवश्य करनी चाहिए।

शांत,सौम्य वातावरण में होनेवाले इस तप में बहनों को आराधना साध्वी श्री तत्वयशा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा करवाएंगे।आयोजक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन ट्रस्ट व श्री समवसरण महामंदिर पेढ़ी हैं।उपधान तप के फॉर्म श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर,टेंभी नाका, ठाणे में भरकर जमा करें।अधिक जानकारी के लिए 9372186604 पर संपर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम