माणिभद्रवीर का हवन सहित अनेक पूजन का आयोजन

उपाध्याय प्रवर अजितशेखर की निश्रा


भायंदर :-
कच्छ वागड़ देशोद्धारक ,गच्छाधिपति आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छनायक आचार्य श्री कल्पतरु सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती उपाध्याय प्रवर श्री अजितशेखर विजयजी म.सा.की निश्रा में माणिभद्रवीर का हवन सहित अनेक पूजन का आयोजन भायंदर(वेस्ट) स्थित बावन जिनालय में आयोजित किये गए हैं ।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ में चातुर्मास हेतु बिराजमान उपाध्याय प्रवर के शिष्य, 99 ओलिजी के आराधक तपस्वी मुनिराज श्री अजितवीर्य विजयजी म.सा. ने बताया कि रविवार 10 अक्टूबर यानी आसोज सूद पाचम को श्री माणिभद्रजी का पूजन व हवन, शुक्रवार 15 अक्टूबर को समुदाय के साध्वी विरागरसा श्रीजी व साध्वी विरागपूर्णा श्रीजी म.सा. 100वी ओली शुरू करने का पचखाण सुबह 9 बजे लेंगे।संवेदना साकेत शाह प्रस्तुत करेंगे।संगीत की रमझट जतिन बीद (भिवंडी ) जमायेगे।आसोज वद चौथ को सरस्वती महापूजन सुबह 9 बजे जिसमे विधि विधान हितेश दोशी व संगीत की रमझट शशिभाई एंड पार्टी जमाएंगे। तथा सातम को गुरु पुष्यामृत योग में वर्धमान शक्रत्व वर्धमान परिवार के सीए अतुलभाई दाढ़ी की उपस्थिति में होगा।

इस अवसर पर साध्वी शीलवति श्रीजी,साध्वी हर्षोज्वाला श्रीजी म.सा.आदि ठाणा भी निश्रा प्रदान करेंगे।।चातुर्मास  लोगों में उत्साह हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम