जीतो गोवालिया टैंक चैप्टर की महिला विंग का अनोखा आयोजन

पहलीबार हुआ ऐसा कार्यक्रम


मुंबई :
- प्रतिष्ठित संस्था जीतो गोवालिया टैंक चैप्टर की महिला विंग ने अपरिग्रह” से जमा की गयी वस्तुओं के मेले का आयोजन किया।जीतो महिला विंग ने व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को अपील की थी कि घर की ऐसी चीजों को जिसमें कपड़े,बर्तन,इमीटेशन ज्वैलरी आदि दे जिनका वे उपयोग नही करते।अपील के बाद लगभग 500 बेग जितना सामान जमा हो गया।

दो दिवसीय इस मेले के पहले महिला विंग ने सारे सामान को अलग किया उसके बाद मेला लगाया गया जिसमें एक दिन जैन साधर्मिको के लिए तथा दूसरा दिन सभी के लिए था।साधर्मिक परिवारों सहित जरुतमंद लोगों को इसका फायदा मिला।मेले का उद्देश्य लोगो के चेहरों पर खुशी लाना था, क्योंकि यह त्योहारों के दिन हैं तथा दिवाली भी नजदीक है।महिला विंग की अध्यक्षा रंजना मेहता,सचिव नीरू मेहता व कार्यकारिणी ने इसे सफल बनाने में मेहनत की।जीतो महिला विंग का यह पूरे भारत मे इस तरह का पहला प्रयास था।

समारोह में जीतो गोवालिया टैंक के अध्यक्ष भरत शाह, महासचिव  मुकेश दोशी, उपाध्यक्ष सुमेर मेहता, कोषाध्यक्ष प्रकाश मुनोत, कोषाध्यक्ष जयश्री भंडारी,  निदेशक  सुमन बच्छावत, कोकीला  ज़वेरी, ममता सुराणा, जीतो गोवालिया टैंक की कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा महिला विंग से शिल्पा मेहता, ट्विंकल परिख, भागवंती मेहता, उर्मिला चंदन, भारती जैन, प्रीति मेहता, नीता मेहता,विभा सिरोया, कविता कानूनगो, एकता कानूनगो,जया शाह,अल्पा भंसाली,चैताली ज़वेरी,भाविका बालड़िया,रंजना कोठारी , जयश्री मेहता , रश्मि कवाड एवं जीतो महिला विंग जुहू एवं भायखला से भी महिलायें उपस्थित थी।

जीतो गोवालिया टैंक चैप्टर की महिला विंग का यह आयोजन समाज के लिए बहुत ही सार्थक पहल है।इस तरह के आयोजन बड़े स्तर पर होने चाहिए।सुखी संपन्न लोगों का सामान जो ऐसे ही पड़ा रहता हैं,उसका भी उपयोग सही तरीके से हो गया।हर संस्था को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

शांति वल्लभ टाइम्स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम