130 से ज्यादा बाल तपस्वियों का सम्मान

कल्याण मित्र जैन महासंघ का आयोजन


मीरा भायंदर :-
सामाजिक ,धार्मिक संगठन कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर के तत्वावधान व परम पूज्य आचार्य भगवंत विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा के आशीर्वाद से 2300 चार्तुमासिक आराधना कार्ड के आराधक मे से 5 से 15 वर्ष के 135 तपस्वी रत्नो को सम्मानित किया गया


इस अवसर पर विधायक गीता जैन,नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, मोहनलाल सिसोदिया , नाकोड़ा दरबार के अध्यक्ष मनोज शोभावत  एड अनिल मरलेचा , शैलेश गोयल, रवि जैन , विक्रम मुठलिया आदि ने सभी तपस्वियों की अनुमोदना की।लाभार्थी परिवारों को भी सहयोग हेतु अभिनंदन किया गया।

संगीतकार  संजय रांका ग्रुप ने भक्ति भावना से धूम मचाई। इस अवसर पर  सिसोदिया व राज मोहनखेड़ा ग्रुप ने नवरात्रि से शुरू वाली पाठशाला में कल्याण मित्र जैन महासंघ को सहयोग किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप