देश के सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय का अतुलनीय योगदान :- रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति ने पारसी नववर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

नई दिल्ली :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पारसी नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, “पारसी नववर्ष के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

इस देश के सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय का अतुलनीय योगदान है। उनकी जीवनशैली, कार्यशैली और अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति उनका अटूट समर्पण देशवासियों के जेहन में पारसी समुदाय के प्रति प्रशंसा की भावना जगाता है। पारसी समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव उनके और हम सभी के लिए हर्ष व उल्लास का अवसर है।

पारसी नववर्ष का यह पर्व हम सभी के जीवन में एकता, समृद्धि व खुशियां लाए और नागरिकों के बीच आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करे।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम