पूण्य सम्राट गुरुदेव श्री की 52 वीं मासिक पुण्यतिथि मनाई

 पूण्य सम्राट गुरुदेव श्री की 52 वीं मासिक पुण्यतिथि मनाई

अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में  मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज, मुनिराज श्री निपुण रत्न विजय जी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंत ठाणा 34  की पावन निश्रा में श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ पाटण द्वारा  त्रिस्तुतिक जैनाचार्य, पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा की  52 वीं मासिक पुण्य तिथि  मनाई गई जिसमें अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

चारित्ररत्न विजयजी ने बताया कि सभी जिनालयों में परमात्मा की भव्य अंगरचना ओर जीवदया के कार्यक्रम में पाटण सहित जिले के विभिन्न गांवों में अबोल जानवरों के लिए हरा घास चारा वितरित किया गया । आयंबिल भवन में आयंबिल तप की तपस्या करवाई गई जिसमें तपस्वीयों का ओर आयंबिल भवन के सेवार्थी भाई बहनों का संघ पुजन कीया गया। त्रिस्तुतीक जैन उपाश्रय में  पुण्य सम्राट गुरुदेव की आरती की गई। इस प्रसंग पर गुरूदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा की दीक्षा भूमि राजस्थान सीयाणा नगर के नवयुवक पधारें थे। मासिक पुण्य सप्तमी का लाभ   राजस्थान रेवतड़ा( जिला जालोर) निवासी भेरुलाल हस्तीमल हीराणी परिवार चैन्नई की स्मृति में सुपुत्र आशीष कुमार हीराणी (ट्रस्ट मेंटल,चैन्नई ) ने लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम