मीरा-भायंदर के अभय पंडित को पोटरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
वस्त्र मंत्रालय की और से 2018 के लिए पुरस्कारों की घोषणा
भायंदर :- भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त द्वारा 2018 के लिए हस्तशिल्प कलाओं के लिए नेशनल अवार्ड और नेशनल मेरिट अवार्ड की घोषणा कर दी गयी हैं। इस पुरस्कार में मीरा-भायंदर के कलाकार का चयन भी हुआ हैं।
इस पुरस्कार में भायंदर निवासी पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित के पुत्र अभय पंडित को नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया हैं। अभय पंडित को यह अवार्ड मिट्टी के तीन बर्तनों के लिए दिया जा रहा हैं। इसके पहले 2015 में उन्हें नेशनल मेरिट अवार्ड मिल चुका हैं।ज्ञात हो इसमें देश के श्रेष्ठ कलाकारों का चयन होता हैं। मीरा भायंदर की विधायक गीता भरत जैन ने अभय पंडित को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी के लिए यह बहुत उपयोगी होगा.उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेगी की इस कला को मीरा- भायंदर में और आगे कैसे बढ़ाया जाए।मीरा भायंदर महानगरपालिका के उपमहापौर हसमुख गहलोत ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए कहा की यह निश्चित ही शहर के लिए गर्व की बात हैं।
युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन व महासचिव अतुल गोयल ने कहा कि इस कला को बढ़ावा देने हेतू राज्य सरकार अथवा मीरा भायंदर महानगरपालिका ने उन्हें जगह उपलब्ध करानी चाहिए.जैन ने कहा कि मनपा द्वारा निर्मित नाट्यगृह में उनकी गैलरी का निर्माण किया जाना चाहिये.फोरम की और से इस अवसर पर विवेक सतसंगी,राहुल यादव,दीपक आर जैन ने सम्मानित किया।इस अवसर पर पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित,देवकी पंडित,खुशबु पंडित भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें