दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

श्री हरि नारायण सेवा संस्थान का कार्यक्रम 

रेशमा रावल / पालघर : - 


श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा माता पिता सेवाश्रम माधव बाग पालघर पूर्व में श्री श्री 1008 श्री महंत महात्यागी माधवाचार्य के सानिध्य में 10वी और 12वी के छात्रों को सम्मानित किया गया ।

सम्मानित किए गए छात्र,छात्राओं में खुशी मनोज मिश्रा 97.67% 12वी पालघर तालुका सी.बी.एस.सी बोर्ड, सानिका, देवेश,अनुजा अभय पाटिल आदि थे।कार्यक्रम में हिन्दी फीचर फिल्म “जीत लो मैराथन” के अभिनेता आर्यन नीरज आनंद तथा अभिनेत्री अंकिता बहुगुणा के साथ अभिनेता गौरांग मिश्रा,निर्माता स्वर्णिमा तिवारी ने छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे हासिल करें उनके गुण भी सिखाये और सभी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 

योगीराज भारत भूषण भारतेंदु ने छात्रों को शरीरिक और मानसिक रूप से कैसे मजबूत हो इसके लिए मार्गदर्शन किया तथा म्यूजिक थेरेपी के रूप में गायन व बांसुरी वादन कर लोगों को आनंदित किया। एम.बी.एजुकेशन के कुलगुरु श्रीराम मणि त्रिपाठी ने लोगों का स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम सफल बनाने में आबा पाटिल,राय चंद साह (सुंदरम बुक्स), इंदु बाला,प्रमोद उपाध्याय, डॉ नीलेश पाटिल, चंद्र प्रकाश पांडेय, राहुल ठाकरे,मनोज मिश्रा, समाजसेवक जगत नारायण यादव,उत्कर्ष, पंकज आदि का योगदान रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम