इंडियन आइडल कलाकारों का राज्यपाल ने किया अभिनंदन

गीतों की भी प्रस्तुति दी

मुंबई :- राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने इंडियन आइडल 2021 रिआलिटी शो  सिझन के विजेता युवा कलाकार पवनदीप राजन का राजभवन बुलाकर उसका अभिनंदन किया.इस अवसर पर उन्होंने स्पर्धा की उपविजेता अरुणिता कांजीलाल को भी बधाई देते हुए संगीत क्षेत्र में  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर उन्होंने अपने कला की भी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पवनदीप की इस शानदार उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।जल्द ही राजभवन में एक समारोह आयोजित होगा,जिसमें महाराष्ट्र और उत्तराखंड के जाने माने लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।राज्यपाल से मुलाकात करने गए शिष्टमंडल में समाजसेवी चामुसिंह राणा,उद्दोगपति जगदीश सामंत,राज बिष्ट,सुशीलकुमार जोशी,कौथिग फाउंडेशन के मनोज भट्ट व चेनल के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप