जीवदया क्षेत्र में व्यापक काम के इच्छुक :-परशोत्तम रुपाला

कुलचंद्र सूरीश्वरजी के दर्शनाथ केंद्रीय मंत्री रुपाला 

दिल्ली :- जीवदया, प्राणी रक्षा व डेयरी उद्धोग क्षेत्र में व्यापक काम के इच्छुक हैं हम और इसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सभी प्रयास करेगी। 

चातुर्मास हेतु प्रीतमपुरा - गुजरात अपार्टमेंट के प्रांगण में बिराजमान तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीस्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. के दर्शनार्थ आएं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कही।

कार्यक्रम में रुपाला को बधाइयाँ देतें हुए कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि अब संपूर्ण देश में जीवदया की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर है, और जैन समाज ही नहीं हर जीवदया प्रेमी को भरोसा है कि आप यह ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाएंगे और लक्ष्य के साथ काम करेंगे।गुरुदेव ने रुपाला को मंगल आशीर्वाद दिया।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ जीवदया , प्राणी रक्षा, डेयरी उद्योग के क्षेत्र आदि कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की व उनके लायक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट सोसायटी संघ द्वारा रुपाला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुपाला ने मंदिर में श्री कल्याण पार्श्वनाथ परमात्मा की आरती का भी लाभ लिया।

ज्ञात हो के सी म.सा.का चातुर्मास देश की राजधानी दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ चल रहा हैं, और सभी समुदाय उत्साह से भाग ले रहे हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम