भाजयुमो महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील 4 दिवसीय पश्चिम विदर्भ दौरे पर

युवाओं से साधेंगे संवाद

मुंबई :-  ' महाराष्ट्र-प्रदेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ' ( भाजयुमो ) के प्रदेश प्रभारी तथा भाजपा महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील आगामी 23 अगस्त से 26 अगस्त को पश्चिम विदर्भ के जिलों में चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

इससे पहले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील ने कोकण में बाढ़पीड़ितों की सहायता की थी तथा बाढ़पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया था। अब 'पश्चिम विदर्भ प्रवास कार्यक्रम ' के तहत युवाओं से संवाद जोड़कर, युवा-सम्मेलन ले रहे हैं। साथ ही बुलढाणा, अकोला,अमरावती व अन्य पश्चिम विदर्भ के जिलों में शाखा उदघाटन , प्रेस कॉन्फ्रेंस,युवाओं के साथ संगठात्मक रचना की बैठक,आमजनसभा मे भाग लेंगे।यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल जैन ने दी । जैन ने बताया कि ,भाजयुमो के इस ४ दिनो मे विविध कार्यक्रम का आयोजन करेगी l

''युवा वॉरियर व हेल्थ वॉरियर्स 'के साथ बैठक, कई जिलों में शाखा का उदघाटन व अन्य कार्यक्रम रखे गए है। विशेषतः भाजयुमो के महाराष्ट्र-प्रदेश भाजपा महासचिव व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटील, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राहुल लोणीकर, महामंत्री सुशील मेंगले आदि इस 4 दिवसीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। 

 कार्यक्रम बुलढाणा जिले से शुरू होते हुए ,सिंदखेड़ राजा में मातृतीर्थ माँसाहेब जिजाऊ के पुतले पर माल्यार्पण कर सिंदखेड़ राजा शाखा का उदघाटन के पश्चात देउलगांव से चिखली, खामगांव होते हुए संतनगरी शेगांव प्रस्थान करेंगे। शेगांव शाखा का उदघाटन कर आकोला जिला के बालापुर शाखा का उदघाटन करेंगे। अमरावती के मूर्तिजापुर से प्रस्थान कर बोरगांव मंजू शाखा का उदघाटन कर लोणी टाकली की तरफ होते हुवे बडनेरा के बेनाम शाखा का उदघाटन करेंगे। 

बालाजी प्लॉट शाखा के अम्बादेवी मंदिर के प्रांगण में सत्कार होना है। राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज समाधि-दर्शन करने के बाद तिवसा शाखा का उदघाटन करते हुवे मोर्शी की तरफ प्रस्थान, तत्पश्चात वरुड़ शाखा का उदघाटन होना है। 4 दिवसीय कार्यक्रम का समापन अमरावती में संपन्न होगाl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम