स्वतंत्रता-दिवस पर भायंदर में दवाखाना व पैथोलॉजी शुरू

नोबल फाउंडेशन का उपक्रम

भायंदर :- मीरा-भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ' नोबल फॉउंडेशन ' द्वारा स्वतंत्रता-दिवस के शुभ अवसर पर देश के शहीदों-क्रांतिकारियों, देशभक्तों की स्मृति में भायंदर ( पूर्व ) स्थित केबिन रोड पर व्याप्त वेंकटेश नगर के मथुरा अपार्टमेंट में ' धर्मादाय दवाखाना '  एवं ' पैथोलॉजी लेबोरेटरी ' का उदघाटन किया ' अल-केन इंटरनेशनल कंपनी ' के संस्थापक व समाजसेवक विजय पारीख ने।

ज्ञात हो कि, उक्त कार्यक्रम ' नोबल फॉउंडेशन ' के संस्थापक अध्यक्ष विजय पारीख ने सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर किया है। इस रियायती दवाखाना व पैथोलॉजी का संचालन डॉ. कविता पाटील कर रही हैं। 

इस अवसर पर पत्रकार सुभाष पांडेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ' नोबल फॉउंडेशन ' के कार्यकर्ताओं में संजय चंदाराणा, अनिल जॉनी, विजय शाह, पूनम गावड़े, अन्नू, संगीता, रत्ना, अक्षय, पूजा, विष्णु पारीख, नंदा जानी, हेतल पारीख, ज्योत्स्ना कंसारा आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

ज्ञात हो  भायंदर ( पश्चिम ) में शिवसेना गली में संस्था द्वारा ग़रीब, जरूरतमंदों के लिए दवाखाना एवं पैथोलॉजी  का संचालन करती है। कोविड मरीजों के लिए ' अल-कैन ऑक्सिकिट ऑक्सीजन सिलेंडर भी लोगों के लिए कोविडकाल में ' अल -कैन ' द्वारा मुहैया किया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम