पालघर जिला महावितरण ग्राहकों पर 117.84 करोड़ का बकाया

भुगतान न करने पर कार्रवाई की  चेतावनी

रेशमा रावल


पालघर :- महावितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता किरण नागावकर ने जानकारी देते हुए कहा कि पालघर बोर्ड के 199931 ग्राहकों पर 117.84 करोड़ रुपये बकाया है और जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की अपील की है।नागावकर ने कहा कि इन भुगतानों को करने के लिए बिजली  केंद्रों को छुट्टियों के दिन भी  भी खुला रखा जा रहा है।

पालघर जिले के सभी अनुमंडलों में बिजली का भारी बकाया होने के कारण बकाया भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा वेबसाइट और महावितरण मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। बिजली बिल के संबंध में यदि कोई संशोधन है, तो उसे उस संभागीय कार्यालय से तुरंत ठीक किया जाएगा।

बोईसर अनुमंडल पर घरेलू, व्यवसायिक, औद्योगिक, कृषि, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य उपभोक्ताओं का कुल 31.95 लाख रुपये,  डहाणू संभाग में विभिन्न 32971 ग्राहकों से 20.6 लाख रुपये, जव्हार संभाग में 10668 ग्राहकों से 1.53 लाख रुपये, पालघर संभाग में 46098 ग्राहकों पर 17.14 लाख रुपये, बोईसर औद्योगिक संभाग में 10400 ग्राहकों पर 4.3 लाख रुपये, सफाले संभाग में 15671 ग्राहकों पर 6.14 लाख रुपये, तलासरी संभाग में 17522 ग्राहकों पर 7.72 लाख रुपये,मोखाडा संभाग में 7155 ग्राहकों का 1.92 लाख रुपये, विक्रमगढ़ संभाग में 7578 ग्राहकों पर 7.26 लाख रुपये का बकाया है।

जिले में 164188 उपभोक्ताओं के 35.8 लाख बिजली बिल हैं, जिनमें से 15895 व्यवसायिक ग्राहक, 6.94 लाख औद्योगिक ग्राहक, 4608 व्यक्ति 13.87 लाख, कृषि पंप एवं कृषि उपभोक्ता 11037 ग्राहकों के 14.89 लाख रुपये , ग्राम पंचायत एवं अन्य संस्थाओं एवं अन्य उपभोक्ताओं की स्ट्रीट लाइट 3303 ग्राहकों के 26.97 लाख, कुल 1.99 लाख 783 उपभोक्ताओं पर 97.75 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।

यह अत्यंत चिंतनीय विषय हैं कि इतना बकाया होने के बाद संबंधित उपभोक्ताओं पर कार्यवाही क्यों नहीं की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम