जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

 वित्तमंत्री ने की मुलाकात

नई दिल्ली :- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सीओपी 26 के नामित अध्यक्ष आलोक शर्मा से आज यहां मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं विशेष रूप से सीओपी 26 पर चर्चा की।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते के लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने वाले कुछ जी20 देशों में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए निर्णायक पहल की है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार 2030 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठा रही है और सराहनीय गति से आगे बढ़ रही है। उन्‍होंने कहा कि इसमें से 100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को पहले ही हासिल किया जा चुका है। उन्‍होंने अन्य महत्वपूर्ण पहलों में हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन पर किए गए व्यापक कार्यों पर प्रकाश डाला।

श्रीमती सीतारमण ने विभिन्न मंचों पर जलवायु परिवर्तन पर चल रही चर्चाओं के संबंध में जलवायु न्याय पर संवाद का जिक्र करते हुए गरीबों के प्रति सहानुभूति की भावना लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने उम्‍मीद जताई कि विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को प्रति वर्ष 100 अरब डॉलर प्रदान करने की प्रतिबद्धता पूरी की जाएगी और सीओपी 26 में वित्त पर नए सामूहिक लक्ष्यों के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम