खाली पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु राजस्थान उच्च न्यायलय द्वारा नोटिस जारी -
महिला एवम बाल कल्याण विभाग में नियुक्ति का मामला
खण्डेलवाल ने न्यायलय को बताया कि 19 अगस्त 2018 से राज्य महिला आयोग के चेयरमेन तथा 20 जनवरी,2019, से तीन सदस्यों के पद खाली पड़े है । इन पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार गंभीर नही है व कोई भी कदम इस विषय पर सरकार नही उठा रही है।जबकि राज्य महिला आयोग के पास सुनवाई हेतु सेकड़ो केस 33 महीने से प्रलंबीत है।अतः सरकार को इस विषय पर शीघ्र नियुक्ति हेतु आदेश जारी किए जाए। खण्डेलवाल के निवेदन पर उच्च न्ययालय के न्याधीश संगीत लोढ़ा एवं मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव व महिला व बालकल्याण विभाग को जवाब देने हेतु नोटिस जारी किया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें