गजल गायक मदन काजले की मदद के लिए सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने बढ़ाया हाथ

कोरोना काल की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गायक काजले


मुंबई :- 
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से कई लोगों के घर संसार उजड़ गए हैं। कइयों को अपनी नोकरी, रोजगार से हाथ धोना पड़ा तो कइयों ने अपनों को हंमेशा के लिए खोने का दर्द झेला। ऐसे परिस्थितियों से बॉलीवुड व टेलीवुड के कलाकार भी अछूते नही रहे। कई छोटे बड़े, संघर्ष शील कलाकारों को भी इस महामारी का दंश झेलना पड़ा है। इस महामारी ने रोजगार, व्यापार, प्रेम, भाई चारा, स्वास्थ्य सभी को प्रभावित किया है। कई कलाकारों को इस काल मे भुखमरी की स्थिति से भी गुजरना पड़ा है।

ऐसे में नालासोपारा निवासी एक प्रसिद्ध गजल गायक मदन काजले की आर्थिक तंगी को देखते हुए सुप्रसिद्ध वरिष्ठ गायिका अनुराधा पौडवाल ने मदद का हाथ बढ़ाया। जब पौडवाल को काजले के आर्थिक तंगी की बात पता चली तो उन्होंने बिना अपना परिचय दिए काजले को फोन कर उनसे बात की, उस समय काजले ने उन्हें बताया कि वे अपनी 90 वर्षीय बुजुर्ग माँ की इलाज के लिए अपनी आखिरी संपत्ति हारमोनियम को बेचने का निर्णय लिया है। यह सुनकर गायिका पौडवाल का हृदय द्रवित हो गया और उन्होंने मदन काजले की मदद के लिए मुंबई स्थित अपने घर पर बुलाकर 4 से 5 पारिवारिक लोगों के बीच एक ग़ज़ल संध्या का आयोजन कर काजले को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नालासोपारा के स्थानीय जनप्रतिनिधि पंकज चोरगे ने भी काजले की मदद की। अनुराधा पौडवाल प्रतिवर्ष अपने स्व.पति गीतकार अरुण पौडवाल की स्मृति में कलाकारों को आर्थिक मदद करती हैं। इस अवसर पर कविता पौडवाल, चन्द्रशेखर महामुने, लोकशाही के पत्रकार महेंद्र वानखड़े, वैभवसत्ता के संपादक आर.एस. यादव भी उपस्थित थे।

■ गजल गायक मदन काजले ने कई गजल गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनका संपूर्ण गृहस्थी बुरी तरह प्रभावित हुई। यहां तक कि उनको पेट की आग बुझाने के लिए भी उनके पास पैसे नही बचे थे। सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। मदन काजले से उन्होंने संपर्क कर उन्हें आर्थिक मदद कर सम्मानित किया -*पंकज चोरगे,प्रभाग समिती सभापती,वसई विरार*

■देश मे जब भी कोई संकट आता है, तब हमारे कलाकार देश की मदद के लिए हंमेशा आगे आते हैं। आज कलाकार ही संकट में हैं। उनके सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। उन्हें जो भी मदद हो उसके लिए सरकारों को भी आगे आने चाहिए- अनुराधा पौडवाल, जेष्ठ गायिका

■ गजल गायक मदन काजले ने जनप्रतिनिधि सहित सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस समय कई छोटे बड़े कलाकार भुखमरी की परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। उन्हें जो भी मदद की जा सकती है करनी चाहिए।

ज्ञात हो की अनुराधा पौडवाल ने मुंबई के विभिन्न अस्पतालों से जुड़ी 10 नर्स, कंटेनमेंट इलाकों में कार्यरत 10 कांस्टेबल और 10 सफाई कर्माचारी को 5000-5000 रुपए की सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की भी की थी। अनुराधा ने कोरोना वॉरियर्स को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद के अलावा कोरोना वायरस की इस लड़ाई के शुरुआत में मुंबई के कुछ अस्पतालों को 150 पीपीई किट्स और एक इनक्यूबेटर भी दान दिया था। दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में हैं। वहीं, सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। अब 68 साल की बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपना योगदान देकर कोरोना वॉरियर्स को आर्थिक मदद किया है।
 

चलाती है सामाजिक संस्था

अनुराधा 'सूर्योदय फाउंडेशन' नामक एक सामाजिक संस्था चलाती हैं, जिसके तहत वे पानी की समस्याओं से जूझ रहे गांवों और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कार्यरत स्कूलों के उद्धार के लिए भी काम करती हैं। अनुराधा दिवंगत संगीकार पति अरुण पौडवाल की स्मृति में प्रतिवर्ष संघर्ष कर रहे कलाकारों की आर्थिक मदद करती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम