कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. का आज दिल्ली नगर में प्रवेश हुआ

 6 महीने मे 2500 कि.मी. की पैदल यात्रा दौरान विभिन्न राज्यों में धर्म प्रभावना

दीपक आर जैन

नई दिल्ली :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा ,पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा, मुनिराज श्री कुलरक्षित विजय जी म.सा आदि ठाणा का आज देश की राजधानी दिल्ली में मंगल प्रवेश उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

पूज्य श्री वर्ष 2020 का जवाहर नगर,जयपुर में ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न कर राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्यो के विभिन्न तीर्थ भूमि (शोरीपुरी,अहिक्षेत्र, कंपिलजी, हरिद्वार, बद्रीनाथ, हस्तिनापुर) की स्पर्शना एवं विभिन्न संघो में धर्म प्रभावना करते हुए लगभग 2500 km की पैदल यात्रा (विहार) कर राजधानी पधारे। हर समुदाय के लोगो ने गुरुदेव जी का भाववपूर्वक स्वागत,अभिनंदन किया। विभिन्न संघो में प्रवचन कार्यक्रम भी चलते रहे। 

 दिल्ली की भोपुरा चौकी पर श्री दिल्ली गुजराती श्वेतांम्बर मूर्तिपूजक संघ, श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारियो, सकल दिल्ली जैन समाज के सदस्यो एवं चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी परिवार श्रीमति निर्मलाबेन कीर्तिभाई गांधी परिवार ने भावपूर्वक स्वागत कर प्रवेश करवाया।

इस अवसर पर गुरुदेव के मित्र आचार्य डॉ लोकेश विजय जी  भी उपस्थित थे । पधारें हुए सभी गुरु भगवंतों का स्वागत - अभिनंदन कर अभिभूत हो रहे थे। सभी को मिठाई को पैकेट देकर सभी का मुँह मीठा करवाया। 

संपूर्ण कार्यक्रम सरकारी आदेशानुसार नियमपूर्वक हुएं।

पूज्य श्री 17 से 30 जून तक श्री विजय वल्लभ स्मारक,जी टी करनाल रोड पर स्थिरता करेंगे व अनुकूलता अनुसार दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म प्रभावना करेंगे।

के सी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश 18 जुलाई को गुजराती अपार्टमेंट, पीतमपुरा में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम