मीरा-भायंदरकरों को शीघ्र मिलेगी मेडिटेशन सेंटर, ग्रंथालय की सौगात
महापौर, आयुक्त ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण दौरा
विनोद मिश्र / भायंदर
मीरा-भायंदरकरों को शीघ्र ही मेडिटेशन सेंटर व ग्रंथालय की सौगात। बुधवार को महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, आयुक्त दिलीप ढोले तथा मनपा अधिकारियों ने निर्माण कार्यों का दौरा किया। भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट के पास बुद्ध विहार मेडिटेशन सेंटर के लिए करीब ४.५ करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने की जानकारी महापौर हसनाले ने दी है।मीरा भायंदर शहर में बुद्ध विहार मेडिटेशन सेंटर सह इंद्र बहादुर सिंह ग्रंथालय, भायंदर पश्चिम के उत्तन ,चौक के मनपा स्कूल में शुरू कोविड सेंटर के निर्माण कार्यो का निरीक्षण दौरा किया गया। आरक्षण क्रमांक २३० पर बुद्ध विहार मेडिटेशन सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, इसे तीन माह में पूर्ण करने का निर्देश महापौर ने दिया है। इस स्थल पर बौद्ध स्तूप का भी निर्माण किया जाएगा। यहां दो अत्याधुनिक सभागृह का भी निर्माण किया गया है। इंद्र बहादुर सिंह ग्रन्थालय का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस पर २ करोड़ ७८ लाख रुपये खर्च अपेक्षित है। इस ग्रंथालय को अभियान संस्था के माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यहां डिजिटल लाइब्रेरी, सर्व भाषिक प्रसिद्ध लेखकों के पुस्तक, पाठकों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें