बेटियों की मदद कर याद किया बेटी को

कुछ इस तरह मनाई पुण्यतिथि

कोटा :- शहर में पिछले दिनों कोरोनाकाल के दौरान विभिन्न बेटियां जिनके माता पिता का निधन हो गया उनमें से कुछ परिवारों के बीच में कोटा की 4 बहने अपने माता पिता के साथ पीड़ित परिवारों के बीच मदद करने पहुँची और बेटियों का ढांढस बंधाते हुए उनकी आर्थिक सहायता एवं राशन किट भेंट किये। इस अवसर पर समाजसेवी जे. के. जैन,पुष्पा जैन,बरखा जैन,वर्षा जैन,ऋतु जैन,मेघा जैन,विकास जैन, निकुंज जैन एवं ह्युमन हेल्पलाईन के मनोज जैन आदिनाथ उपस्थित थे।

ह्युमन हेल्पलाईन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि मेघा जैन ने पिछले वर्ष अपनी दुधमुंही बेटी को खो दिया था। आज उसकी पहली पुण्यतिथि पर मेघा के पिता जे के जैन ने आदिनाथ से कि उनकी बेटी मेघा की भावना से अवगत कराते हुए कोरोना से प्रभावित बेटियों और पीड़ितों की मदद की बात कही। जिसपर शहर के विभिन्न स्थानों पर पीड़ित बेटियों के घर पर मेघा जैन और उनके पीहर के लोगों के साथ अन्य समाजसेवी घर पहुँचे जहाँ बॉम्बे योजना में रहने वाली मैना कुमारी, बजरंगनगर नगर निवासी दिव्यांशी पिपलानी के घर राशन,आर्थिक मदद के साथ ही आगे की शिक्षा के वहन में मदद में सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं अकलंक एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष विकास जैन अजमेरा ने भी मौके पर इस तरह की बेटियों की पूर्ण मदद की बात कही।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओम तोषनीवाल एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अर्पित जैन ने दिव्यांशी की वृद्ध दादी लीला पिपलानी की पेंशन एवं दिव्यांशी को पालनहार योजना से जोड़ने की औपचारिकता पूर्ण की।  साथ चारो बहनों ने अभाव में जीवन व्यतीत कर रही महिला प्रियंका नामा के बेटे के ऑपरेशन में आर्थिक मदद करते हुए कई परिवार की महिला मुखियाओं को राशन किट एवं आर्थिक सहायता मौके पर उपलब्ध कराई।

अभिषेक जैन लुहाड़िया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप