नित्यानंद सूरीश्वर जी का चातुर्मास विजय वल्लभ साधना केंद्र , जैतपुरा में होगा

बड़े भाई व ज्येष्ठ शिष्य दोनों आचार्य भगवंतों का भी होगा चातुर्मास

दीपक आर जैन

पाली :- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्रीविजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, शांतिदूत परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरी जी म.सा., ज्ञानप्रभाकर आचार्य श्रीमद जयानन्द सूरीश्वरजी जी म.सा. तत्वचिंतक आचार्य श्रीमद विजय चिदानंद सूरी जी म.सा.के साथ ही गणिवर्य मुनि श्री जयकीर्ति विजय जी म.सा., निःस्पृह सेवाशील मुनि पुंगव श्री लक्ष्मीचंद्र विजय जी म.सा,श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा  आदि ठाणा -12 का चातुर्मास पाली जिला में स्थित श्री विजय वल्लभ साधना केंद्र ,जैतपुरा में होगा । 

इस घोषणा के बाद संघ में हर्षोल्लास छा गया।

संघ के सचिव माणक मेहता ने बताया कि बहनों को आराधना हेतु गच्छाधिपति जी की आज्ञानुर्तिनी  साध्वी सुमंगला श्रीजी म.सा.की प्रशिष्या साध्वी पूर्ण प्रज्ञा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा-6 का भी चातुर्मास होगा।गच्छाधिपति के सारे कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण वल्लभ वाटिका पर सोशल मीडिया के माध्यम से होगा।

परम पूज्य गच्छाधिपति के आज्ञानुवर्ती पन्यास प्रवर श्री धर्मशील विजयजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास सादड़ी में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम