कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) का चातुर्मास नई दिल्ली में

18 जुलाई को होगा भव्य चातुर्मास प्रवेश

नई दिल्ली :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से ,भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति कल्पज्य सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, कार्यकुशल श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.आदि ठाणा का इस वर्ष का चातुर्मास देश की राजधानी दिल्ली में होगा.दिल्ली में चातुर्मास की उद्घोषणा से समस्त जैन समाज में उत्साह का माहौल हैं. 

गुरुदेव के साथ पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा,मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. आदि का भी प्रवेश होगा. आचार्यश्री का चातुर्मास प्रवेश श्री गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट (सोसाइटी) के तत्वावधान में रविवार 18 जुलाई को होगा.संपूर्ण चातुर्मास के लाभार्थी निर्मलाबेन कीर्तिभाई गांधी परिवार है. चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक,सामाजिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम