मीरा-भाईंदर के 17 निजी अस्पतालों में होगा वैक्सीनेशन

केवल 45 से अधिक आयु वर्ग को लगेगी वैक्सीन



भायंदर :-
मीरा-भाईंदर मनपा के टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मनपा से 17 निजी अस्पतालों को टीकाकरण करने की इजाजत दी है। मनपा के सार्वजनिक टीकाकरण केंद्रों की तरह इन निजी अस्पतालों पर भी मुफ्त में ही टीका लगाया जायेगा। गौरतलब है कि यह टीका 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ही उपलब्ध होगा। 


मनपा आयुत्त दिलीप ढोले ने बताया कि मनपा इन निजी अस्पतालों को मुफ्त में वैक्सीन देगी जिसे लोगों को मुफ्त में ही लगाना होगा। मनपा प्रत्येक वैक्सीन पर निजी अस्पतालों को 100 रुपये के सेवा शुल्क का भुगतान भी करेगी। इसके अलावा मनपा स्वयं 30 अन्य केंद्रों पर टीकाकरण कर रही है।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम