अजितशेखर विजयजी का चातुर्मास भायंदर में

चातुर्मास प्रवेश 2 जुलाई को होगा

भायंदर :- कच्छ वागड़ देशोद्धारक ,गच्छाधिपति आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छनायक आचार्य श्री कल्पतरु सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती उपाध्याय प्रवर श्री अजितशेखर विजयजी म.सा का चातुर्मास भायंदर के बावन जिनालय में होगा।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ में उपाध्याय प्रवर के साथ 99 ओलिजी के आराधक तपस्वी मुनिराज श्री अजितवीर्य विजयजी म.सा. तथा बहनों को आराधना हेतु साध्वी शीलवतिश्रीजी,साध्वी हर्षोज्वाला श्रीजी का भी प्रवेश होगा।चातुर्मास को लेकर लोगों में उत्साह हैं।

गुरुभगवंतों का चातुर्मास प्रवेश शुक्रवार 2 जुलाई को श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर, 90 फीट रोड से सुबह 7 बजे होगा।इस अवसर पर कच्छ वागड़ समुदाय के आचार्य श्री कीर्तिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री हेमचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री आनंदवर्धन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री अनंतयश सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री आत्मदर्शन सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर आयंबिल तप की आराधना करवाई जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम