के सी म.सा.ने की पतंजलि योगपीठ आचार्य बालकृष्ण जी से मुलाकात
8 जून को हस्तिनापुर
हरिद्वार :- श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि गुरु भगवंतो ने गुरुवार को हरिद्वार से हस्तिनापुर की तरफ विहार करते हुए विश्व विख्यात पतंजलि योग पीठ को भेट दी जंहा उनका सस्नेह मिलन पतंजलि के महासचिव आचार्य श्री बालकृष्ण से हुआ।
दोनों महापुरुषो के बीच भारतीय संस्कृति,आयुर्वेद एवं वर्तमान परिस्थितियों में योग साधना के महत्व पर गहन विचार विमर्श हुआ।
बालकृष्ण जी ने गुरुदेव को पतंजलि योगपीठ में चल रही विभिन्न क्रियाओं, साधना केंद्र, स्वास्थ्य उपचार केंद्र, विश्वविद्यालय, आयुर्वेद संशोधन आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी।गुरुदेव ने पतंजलि द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व आगामी कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया।उनके साथ पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा. व मुनिराज कुलरक्षित विजयजी म.सा.भी उपस्थित थे।ज्ञात हो आचार्य श्री 8/9 जून 2021,को हस्तिनापुर तीर्थ में पधारेंगे तथा आगे नई दिल्ली की और चातुर्मास के लिए विहार करेंगे। इस साल का चातुर्मास गुरुदेव का नई दिल्ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें