देशभर के संघों ने विशुद्ध सागरजी को चातुर्मास की विनंती

महावीर सेवा समिति ने भी किया निवेदन


पारसनाथ(सम्मेद शिखरजी) :-
विगत तीन माह से पारसनाथ मधुबन की पवित्र धरा पर जप तप व साधना में लीन आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के मंगल चातुर्मास कराने को लेकर भक्तों का होड़ मच गई। झारखण्ड, बिहार, बंगाल दिल्ली समेत देश के विभिन्न प्रांतों से जैन अथवा जैनेतर समाज के लोग चातुर्मास के लिए श्रीफल अर्पित कर रहे हैं।
इसी क्रम में मधुबन के महावीर सेवा समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर आचार्य महाराज के समक्ष पहुंच कर  श्रीफल चढ़ाते हुए शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी में ही मंगल चातुर्मास करने का अनुरोध किया। समिति के सदस्यों ने कहा गुरुदेव आप जैसे महान संत का सानिध्य शायद ही कभी मिल पाता है, अब तो समय भी कम बचा है आप जैसे चर्या के धनी संत का मंगल सानिध्य से हम सबका जीवन धन्य हो जाएगा।
समिति ने कहा कि आपका पावन सानिध्य हमें मिलता रहे इसलिए गुरुवर कृपाकर आप संघ सहित भगवान पार्श्वनाथ की तपो भूमि पर ही चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना करें। विनंती करने वालों में भरत शाह, विनोद जैन, तेजनारायण महतो, विद्या भूषण मिश्रा, अतुल जैन, कैलाश अग्रवाल, नरेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, सुमन सिन्हा, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

अभिषेक जैन लुहाड़िया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम