कारखाने के धुंए से परेशान है काशिमिरा क्षेत्र के रहिवासी

बदबूदार धुंआ से बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं है परेशान

रहिवासियों ने की मनपा प्रशासन से शिकायत


मीरा-भाईंदर :- 
मीरा-भाईंदर के काशिमिरा क्षेत्र के रहिवासी आसपास की कारखानों से निकलने वाले धुंए से परेशान है। न केवल धुंआ बल्कि उसकी दुर्गंध आसपास के रहिवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 

रहिवासियों ने बार-बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में इस संबंध में शिकायत भी की है लेकिन फिलहाल कोई सकारात्मक नतीजा नही निकला है। 

काशिमिरा पुलिस स्टेशन के पीछे विगत 3-4 दशक से कई कारखाने है जिनमें हजारों की संख्या में लोग काम करते है। विगत 1 दशक से इसी क्षेत्र में रहिवासी इमारतों का निर्माण शुरू हुआ और आज कई बहुमंजिली इमारतें इस परिसर में बन चुकी है। इन इमारतों में हजारों की संख्या में लोग रहते है। ऐसी ही एक हिराको नामक इमारत में ममता तिवारी अपने परिवार के साथ रहती है। वे बताती है कि उनकी इमारत से सटकर एक कारखाना है। कारखाने से बदबूदार धुंआ निकलता है जिससे बुजुर्गों, महिलाओं सहित सभी रहिवासियों को परेशानी होती है। वे बताती है कि रात के समय में बदबू और भी बढ़ जाती है। ममता बताती है कि कारखाने वाले अपना कचरा भी खुले में ही जलाते है। इस मुद्दे को उठाने वाले समाज सेवक संजय ठाकुर बताते है कि ऐसी शिकायत आसपास के सभी रहिवासियों की है।

हम सहयोग करने को तैयार है - कारखाना मालिक


श्री सिध्दिविनायक इंडस्ट्रीज के मालिक मंगेश आँगचेकर बताते है कि हमारा कारखाना विगत 4 दशक से यहाँ है। हम सभी पर्यावरण और प्रदूषण के नियमों का पालन कर काम करते है। वे कहते है कि रहिवासियों की सुविधा के लिए वे चिमनी ऊपर करेंगे। वे हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार है बशर्ते उन्हें बिल्डर और रहिवासियों का सहयोग मिले।

समस्या का जल्द निराकरण किया जायेगा - प्रभाग अधिकारी


प्रभाग अधिकारी स्वप्निल सावंत कहते है कि उन्होंने इस संदर्भ में कारखाना मालिक और रहिवासियों के साथ एक संयुक्त चर्चा की है और परिसर का मुआयना भी किया है । वे कहते है वे जल्द ही समस्या का उचित समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है। गौरतलब है स्थानीय नगरसेवक सचिन म्हात्रे ने भी इस विषय का संज्ञान लिया है।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम