भारत उत्थान संघ के कार्य अनुकरणीय- महापौर
30 हजार लोगों को खाना खिला रहे रोज
भायंदर :- पिछले लॉक डाउन के कारण लोगो की माली हालत खराब है ऐसे में भारत उत्थान संघ ने जिस प्रकार मानवीय कार्य किये है उसको लेकर मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना ने कहा है कि संस्था के मानवीय तथा सेवा कार्य अनुकरणीय है! यह बात उन्होंने भारत उत्थान सेवा संघ द्वारा आयोजित राशन किट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
भायंदर पश्चिम में भारत उत्थान संघ के संस्थापक एडवोकेट राकेश के. सिंग के निर्देशन में तथा मुकेश मेहता के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को किट वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर यूथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,पत्रकार सूरजप्रकाश सांडेसर,व्यास रावल,रवि टुन्ना,खुशबू श्रेया आदि ने भी गरिमामय उपस्थिति देकर संस्था कार्यो की प्रशंसा की। विधायक गीता जैन ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के कारण लोगों को जगह जगह भोजन मिल रहा है।संस्था के मुकेश मेहता ने बताया कि यह संस्था 2004 से अस्तित्व में आई तथा सेवा कार्यो में निरंतर सक्रिय है । पिछले लॉकडाउन से ही संस्था ने राकेश के सिंह के नेतृत्व में सेवा कार्य कर रही है जिससे महामहिम राज्यपाल भगतसिंग कोशियारी के हाथों सम्मानित सम्मानित भी हो चुकी है। संस्था द्वारा करीब 30000 लोगों तक भोजन पहुचाया जा रहा है तथा लगभग पिछले 2 महीनों से 1300 पैकेट रोज मीरा भायंदर के अलग अलग क्षेत्रों में वितरण किए जाते हैं। लगभग 700 से ज्यादा राशन किट जरूरतमंद परिवारों को दिए गए है। संस्था और भी जरूरत का सामान उपलब्ध कराने की योजना बना रही हैं। मीरा भायंदर में मुकेश मेहता के साथ नरेश वी जैन, महेंद्र गहलोत,धवल शाह राजू जगताप सहित अनेक कार्यकर्ता इस सेवा कार्य मे जूट हुए है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें